इन दिनों कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुए महिला चिकित्सक की रेप हत्या केस में पूरे देश भर में बवाल मचा हुआ है। इस घटनाकाण्ड को लेकर पूरे देश भर में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। इस मामले में अब गुनहगार संजय रॉय की बहन का बयान सामने आया है। उसने अपने भाई के बारे में बताया कि वह कभी ऐसा नही था और न ही उसके मारपीट के बारे में सुना उसकी बहन ने बताया कि करीब 17 साल से वह घर नही गई क्योंकि उसके पिता उसके सादी के खिलाफ थे उसके पिता ने साफ लहजे में उससे कह दिया था कि यदि मेरे इच्छा के विपरीत सादी करोगी तो कभी मुड़कर घर मत आना। उसने कहा कि इसलिए करीब 17 साल से मेरा मायके वालों से कोई भी सम्पर्क नही है इसलिए अपने भाई की वर्तमान मनोस्थिति के बारे में मैं कुछ भी नहीं कह सकती
Posted inCrime