
बीते रात कांड्रा के पदमपुर टोल प्लाजा के पास सरायकेला जिले के खनन पदाधिकारी के निर्देश पर विभाग द्वारा जांच अभियान चला कर लाइमस्टोन और कोयला लगे वाहनों को जप्त किया गया जप्त वाहनों में 7 हाईवा लाइमस्टोन के और दो हाईवा कोयला के थे खनन अधिकारी ने बताया कि वाहनों को जप्त कर उनके कागजातों की जांच चल रही है इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी