आज एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार नियंत्रण के मद्देनजर आज बड़ी कार्यवाही करते हुए बड़कागांव की मुखिया और उसके पती को 25000 रुपये घुस लेते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को हजारीबाग एसीबी के कार्यालय में लाकर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार दम्पत्ती बड़कागांव की मुखिया बिमला देवी और उसके पति राजकुमार साहू है। वे अबुआ आवास योजना के लाभुकों से क़िस्त का पैसा दिलवाने के नाम पर घुस की मांग की जिसकी सूचना एसीबी की टीम को मिली थी जिसके बाद योजना बनाकर मुखिया और उसके पती मो गिरफ्तार किया गया
Posted inCrime