
जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में बने नए अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला आज मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टरों ने रोक दिया इन लोगों ने बीच रास्ते पर मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की इन लोगों ने अपनी मांगों को लेकर अपने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थी उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सोपे है इस दौरान भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे इन लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हंगामे को देखते हुए मुख्यमंत्री ने खुद सारे छात्रों को बुलवाया और उनसे बातचीत की और ज्ञापन लिया आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का द्वारा जमशेदपुर में बने नए एमजीएम मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन को लेकर था जैसे ही वहां के छात्र-छात्राओं को उनके आने की खबर मिली सभी रास्ते की ओर दौड़ पड़े और उनके काफी लोगों को रोक दिया इन लोगों की कहना था की वहां रहने लायक कोई माहौल नहीं है छात्रावास की घटिया व्यवस्था है उन्हें सब किसी तरह की आधारभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं जिसको लेकर छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश व्याप्त था