कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में अभी निर्माण कार्य और सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग बनाई जा रही है। इसके अलावा अस्पताल परिसर में हाल ही में बनी पीजी बिल्डिंग की मरम्मती कर उसको नई निर्माणाधीन बिल्डिंग के साथ जोड़ा जा रहा है। जिसको लेकर पीजी बिल्डिंग में काम सुरु भी कर दिया गया है। लेकिन इस बिल्डिंग के तीसरे तल्ले में कैंटीन के कर्मचारियों ने अपना कब्जा कर रखा है। जिसके कारण ठेकेदार को काम करने में काफी कठिनाई आ रही है। उन्होंने कई बार कर्मचारियों को जगह खाली करने के लिए आग्रह किया परन्तु कर्मचारियों ने साफ इंकार कर दिया। जिसको लेकर वे आज अस्पताल अधीक्षक से भी मिले और जगह खाली करवाने की गुजारिश की ताकि काम निर्बाध रूप से सुरु हो सके। अस्पताल अधीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि हमे इस बात की जानकारी नही थी और न ही हमने किसी भी कैंटीन कर्मचारियों को जगह आवंटित किया है। उन्होंने कहा कि वे इसकी जांच कर कार्यवाही करेंगे
Posted inGeneral