मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में देश की अग्रणी शिक्षण संस्थान एक्सएलआरआई जमशेदपुर पर वहां के एक विद्यार्थी ने मोटी फीस लेकर भी आवश्यक शिक्षण सामग्री, परीक्षा सम्बन्धी सूचना उपलब्ध न कराने एवं लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है |
टेल्को निवासी देवयान चक्रवर्ती, जो सत्र 2021-22 में “एक्सीक्यूटिव डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट” पाठ्यक्रम के छात्र हैं, ने अपने अधिवक्ता रविशंकर पाण्डेय के माध्यम लीगल नोटिस भेजकर बीस लाख रुपये हर्जाने की मांग की है | श्री चक्रवर्ती गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के कारण पहले सेमेस्टर का एक पेपर (एफआईएल) पूरा नहीं कर पाए थे। उन्होंने फिर से उसी विषय को पढ़ने के लिए संस्थान को 20,000 रुपये का शुल्क जमा किया था, परन्तु संस्थान द्वारा पैसे लेने के बाद मानो की वे अपने विद्यार्थी को भूल ही गये, इसके बाद ना ही उन्होंने किसी प्रकार की पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई और न ही कक्षा का शेड्यूल एवं प्रोजेक्ट निर्माण में आवश्यक मार्गदर्शन ही दिया, बस उन्होंने पैसे लिए और अपने छात्र को भूल ही गए |
नोटिस में यह भी कहा गया है कि 22 अप्रैल 2024 को होने वाली परीक्षा की जानकारी श्री चक्रवर्ती को समय पर नहीं दी गई, जिसके कारण उन्हें अंतिम समय पर परीक्षा के बारे में पता चला और परीक्षा स्थल पर पहुँचने में भी उन्हें कठिनाई हुई।
श्री चक्रवर्ती को शैक्षिक पोर्टल पर लॉगिन करने में भी परेशानी आई, जिससे उन्हें आवश्यक परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। परीक्षा हॉल पहुँचने पर, निरीक्षक ने उनकी उपस्थिति से अनभिज्ञता जताई, जिससे उन्हें मानसिक और भावनात्मक आघात हुआ और उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ।
Posted inGeneral