कुकडु: परिवर्तन यात्रा के तहत सरायकेला जिले के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के टीकर में आम सभा का अयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, समेत भाजपा के कई नेता उपस्थित थे।
भारी बारिश के बाद भी कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ, सभी छाता लेकर अपने नेताओं का संबोधन सुनने के लिए पहुंचे थे. सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. लोगों को संबोधित करते हुए चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर विश्वास करते हुए उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. संथाल परगना में आदिवासियों के आस्तित्व को बचाने का कार्य केवल भाजपा ही कर सकती है. दूसरी राजनीति पार्टी से जुड़कर यह लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती थी. झारखंड आंदोलन को किसी ने कुचलने का कार्य किया है तो वो कांग्रेस की सरकार ने ही किया. गुआ गोली कांड को भी कांग्रेस की सरकार ने अंजाम दिया था. कभी भी आदिवासी-मूलवासी की हितैषी कांग्रेस पार्टी नहीं हो सकती है. झारखंड का विकास करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है. चांडिल-ईचागढ़ में जितनी भी समस्या है, खास तौर पर विस्तापितों की समस्या है उसे सिर्फ भाजपा ही समाप्त कर सकती है.
मंच से पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि ईचागढ़ विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित किया जाए. उस दिशा में उन्होंने काफी काम किया. जीत हार होती रहती है, लेकिन लोगों की सेवा उनकी तरफ से निरंतर जारी रहेगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार निश्चित रूप से झारखंड में परिवर्तन होगा और भाजपा की सरकार बनेगी.
वहीं, झारखंड की डेमोग्राफी पर हेमंत सोरेन द्वारा दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि हेमंत सोरेन ने बंगाल में डेमोग्राफी बदलने की बात कही है. ऐसे में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को इसका जवाब देना चाहिए, क्यूंकि उनके गठबंधन के ही साथी और पड़ोस के मुख्यमंत्री उनपर आरोप लगा रहे है. उन्होंने कहा कि जब-जब झारखंड में झामुमो और कांग्रेस की सरकार आई है, उन्होंने बालू को सोना बना दिया है. हमेशा बालू मुंबई के व्यपारी को बेच देते हैं. इसलिए अब इस सरकार की विदाई का समय आ गया है।