आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के कोलकाता के बेलियाघाट स्थित घर मे ईडी ने शुक्रवार को दबिश दी। इसके अलावा उनके हुगली स्थित चंदननगर के मेरीमठ स्थित घर मे छापा मारा। आपको बता दें कि संदीप घोष पर कॉलेज के वित्तीय अनियमितता मामले में घोटाले का आरोप है इसी के तहत अब ईडी उनके घर पर छापा मारकर जरूरी दस्तावेज जुटाने में लग गई है। आसपास के लोगो ने बताया कि चंदन नगर वाले घर में संदीप के ससुर जी रहते हैं। इब ईडी उसके ससुराल पहुंची तो घर का दरवाजा बंद था काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। घर की स्थिति देखकर लग रहा था जैसे वह काफी दिनों से बंद हो। दरवाजे पर जंक के निशान भी लगे थे। इसके बाद ईडी बैद्यबटी स्थित सन्दीप के करीबी कुणाल के घर पहुंची जहां काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद कुणाल ने खुद दरवाजा खोला। ईडी ने करीब 2 घन्टे तक घर की तलाशी ली। कुणाल ने बताया कि उसका सन्दीप से कोई रिश्ता नहीं है।
Posted inCrime