कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप मर्डर केस को लेकर आज जूनियर डॉक्टरो की हड़ताल 31वे दिन भी जारी रही। जूनियर डॉक्टर की एक ही मांग है कि जब तक स्वास्थ सचिव अपना इस्तीफा नही दे देते तब तक वे काम पर नही लौटेंगे। डॉक्टर्स ने सॉल्ट लेक स्थित करुणामयी से लेकर स्वस्थ्य भवन तक पैदल मार्च भी निकाला। हलांकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को पहले ही आदेश दे दिया है कि यदि डॉक्टर्स 10 सितम्बर साम 5 बजे तक यदि काम मे नही लौटते हैं तो उन पर कार्यवाही की जाए। लेकिन जूनियर डॉक्टरो ने इस आदेश को सिरे से नाकार दिया। उनका कहना है कि चाहे उनकी नौकरी चले जाएं पर वो पीड़ित को न्याय दिला कर रहेंगे। डेडलाइन खत्म होने के बाद स्वास्थ सचिव ने जूनियर डॉक्टरों को मेल कर 10 प्रतिनिधियों को बात करने के लिए आमंत्रित किया लेकिन डॉक्टरों ने स्वास्थ्य सचिव से बात करने से साफ इंकार कर दिया। उनका कहना था कि वे जिसकी बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं उनसे ही बात करने जाना उनके लिए अपमान की बात है
Posted inGeneral