बीते शनिवार को आदित्यपुर के साल्डीह बस्ती निवासी सूरज कुमार खरकाई नदी में नहाने के क्रम में डूब गया। अभी तक युवक का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है आपको बता दें की खरकई नदी का यह घाट काफी खतरनाक है डूबने वाले युवक की उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है हालांकि सूचना पाकर आदित्यपुर थाना भी मौके पर पहुंची और घाट की निरीक्षण में छूट गई है समाचार मिलने तक युवक का कोई कुछ भी पता नहीं चल पाया है
Posted inUncategorized