सरायकेला : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित शर्मा बस्ती रेलवे ट्रैक किनारे बीते चार महीने से क्षतिग्रस्त जलापूर्ति पाइपलाइन के मरम्मत कार्य में रेलवे की एनओसी बाधक बनी हुई है। इस समस्या के चलते आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के नागरिक पानी के लिए जूझ रहे हैं। तकरीबन चार महीने पहले रेलवे द्वारा ट्रैक निर्माण कार्य के दौरान जलापूर्ति पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। तब से आदित्यपुर-1 क्षेत्र के लोग नियमित जलापूर्ति से वंचित हैं। स्थानीय लोग लंबे समय से इस समस्या का समाधान न होने से परेशान थे। बुधवार को शर्मा बस्ती के सैकड़ों लोग पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त स्थल पर एकत्र हुए और अपनी नाराजगी व्यक्त की। मौके पर आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह, जिंदल एजेंसी के अधिकारी और रेलवे के प्रतिनिधि भी पहुंचे। बता दें कि क्षतिग्रस्त पाइपलाइन ट्रैक के नीचे से गुजर रही है, और इसके मरम्मत के लिए रेलवे की अनुमति (एनओसी) आवश्यक है। लेकिन अब तक रेलवे द्वारा एनओसी जारी नहीं की गई, जिससे मरम्मत कार्य ठप है। वहीँ आदित्यपुर नगर निगम की उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने बताया कि रेलवे, नगर निगम और जिंदल एजेंसी के अधिकारियों की टीम गुरुवार को स्थल का दोबारा निरीक्षण करेगी। इसके बाद रेलवे द्वारा कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। हालांकि चार महीने से पाइपलाइन मरम्मत को लेकर एजेंसी की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्षेत्र के लोग जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत और जलापूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे हैं। आदित्यपुर नगर निगम ने भी इस मुद्दे को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है। चार महीने की यह समस्या स्थानीय प्रशासन और रेलवे के समन्वय की कमी को उजागर करती है।
Posted inGeneral