आज खनन विभाग ने आदित्यपुर एवं गम्हरिया के क्षेत्रो में छापेमारी कर अवैध बालू लगे दो ट्रैक्टरों को जप्त किया घटना की सूचना देते हुए खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने कहा कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि आदित्यपुर और गम्हरिया के बालू घाट से लगातार अवैध बालू का उठाव हो रहा है जिसके बाद एक टीम बनाकर छापेमारी की गई जिसके तहत आदित्यपुर के सलडीह घाट से तथा गम्हरिया के धीराजगंज घाट से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को पाया गया जिसे टीम द्वारा जप्त कर उसे थाना लाया गया तथा उस पर कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है आपको बता दें कि आदित्यपुर गम्हरिया और उसके आसपास के क्षेत्र में लगातार बालू का उठाव जारी है
Posted inCrime