

बीते दिनों 14 मार्च को सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थानांतर्गत सीतारामपुर डैम के पास हुए अफसर अली हत्याकांड मामले में पुलिस रिमांड में लिए गए अपराधी मो जमील से पूछताछ के दौरान पुलिस को एक और बहुत बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। पुलिस से सख्ती से पूछताछ के दौरान जमील ने कबूला के उसके घर के अलमारी ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और गोली रखी हुई है। इसके बाद एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें आदित्यपुर थानाप्रभारी राजीव कुमार भी शामिल थे । पुलिस ने मुस्लिम बस्ती स्थित उसके घर मे छापेमारी कर 77.47 ग्राम ब्राउन शुगर, 2 जिंदा कारतूस, पैन कार्ड और ई श्रम कार्ड भी बरामद किया है। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 16 लाख रूपये बताई जा रही है।आपको बता दे कि अफसर अली हत्याकांड में पुलिस ने फकरे आलम और मो करीम को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एवं एक अन्य नामजद आरोपी जमील अंसारी ने पुलिस की नजर से बचते हुए कोर्ट में सरेंडर किया था।