रांची हाई कोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस एस रामचंद्र राव मंगलवार को रांची एयरपोर्ट पहुंचे जहां भारी संख्या में प्रशासन के आल्हा दर्ज के अधिकारी मौजूद रहे आपको बता दे कि आज बुधवार को नए चीफ जस्टिस का शपथ ग्रहण समारोह है। आज राजभवन में राज्यपाल उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे इसके बाद नए चीफ जस्टिस एस रामचंद्र राव रांची हाई कोर्ट के पदभार एवं जिम्मेदारी संभालेंगे । आपको बता दे इससे पहले वह हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए राष्ट्रपति के पास सिफारिश भेजा जिसपर राष्ट्रपति ने अपनी स्वीकृति दे दी इसके पश्चात वे झारखंड हाई कोर्ट चीफ जस्टिस नियुक्त हुए। रांची एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए रजिस्ट्रार जनरल, प्रोटोकॉल अधिकारी, विधि सचिव, डीसी-एसएसपी और राज्यपाल के प्रधान सचिव मौजूद थे
Posted inUncategorized