झारखंड के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट की वजह से लोगों को कनकनी का एहसास भी हो रहा है. वहीं एक बार फिर से झारखंड के मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग की माने तो आज झारखंड के कुछ जिलों में बारिश के साथ जबरदस्त वज्रपात की संभावना जताई गई है.यानि आज व्यापक रूप से पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड पर देखने को मिलेगा.
इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना
मौसम विभाग की माने तो आज झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर अच्छा खासा देखा जाएगा.इसकी वजह से अधिक तापमान में दो से तीन डिग्री तक की बढोत्तरी देखने को मिलेगी वह दिन भर हल्की बारिश हो सकती है, इसके साथ ही वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. जिसको लेकर लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.मौसम विभाग की माने तो आज राज्य के गुमला, हज़ारीबाग, कोडरमा, गढ़वा, लातेहार, पलामू और चतरा में दिन में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं दिन भर आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है.इन जिलों में बूंदबंदी की वजह से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना है.
वज्रपात को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से जिन जिलों में वज्रपात की संभावना जताई गई है और येलो अलर्ट जारी किया गया है उन जिलों में सिमडेगा, कोडरमा, गढ़वा, पलामू, चतरा और हजारीबाग शामिल है. यहां बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना है, जिसे लेकर लोगों को सावधान किया गया है.वहीं इस समय भूलकर भी गाड़ी ना चलाने की चेतावनी दी गई है.