
बीते रविवार की रात तीन अज्ञात अपराधियों ने गोविंदपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत प्रकाश नगर निवासी नवीन सिंह के घर पर फायरिंग की। हालांकि इस फायरिंग में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नही हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार कि रात लगभग 9:30 बजे तीन व्यक्ति बाइक पर सवार होकर प्रकाश नगर निवासी आइसक्रीम कारोबारी नवीन सिंह के घर के बाहर आये और फायरिंग कर फरार हो गए। घर के लोगो को लगा कि बाहर किसी ने पटाखा फोड़ा है । थोड़ी देर बाद जब नवीन सिंह बाहर निकले तो उनकी नजर दीवार पर गई जहाँ फायरिंग से दीवार पर छेद बन गए थे। आसपास नजर दौराने पर उन्हें 1 खोखा भी मिला । बाद में सीसीटीवी की जांच की गई तो पता चला कि बाहर तीन लोगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। नवीन सिंह ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से आइसक्रीम चोरी कि लगातार शिकायत मिल रही थी। बाद में छानबीन करने पर पता चला कि इसमें उनका पुराना कर्मचारी ही संलिप्त है तो उन्होंने उसे डांट फटकार कर भगा दिया। सम्भवतः उसीने बदले की भावना से इस घटना को अंजाम दिया है