सरायकेला जिले में अपराधियों के हौसले बिल्कुल बुलन्द है। इसका ताजा उदाहरण आज देखने को मिला जब राजनगर के प्रसिद्ध डॉक्टर बी मंडल को घर से ही अगवा कर हत्या कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर मंडल अपने राजनगर स्थित घर में ही क्लिनिक चलाते थे। गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे अपराधी क्लिनिक पर आ धमके और हथियार का भय दिखाकर जबरन उन्हें अगवा कर अपने एक्सयूवी गाड़ी में बैठा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और गाड़ी की खोजबीन में जुट गई इसी क्रम में सूचना के आधार पर पोटका थाना की पुलिस ने शक के आधार पर एक एक्सयूवी को रोककर उसकी जांच की तो हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया और दो युवकों की गिरफ्तारी भी की । पूछताछ के दौरान पकड़ाए अपराधियों ने बताया कि उन्होंने रास्ते में ही कार में डॉक्टर की हत्या कर शव को कोवली थाना के भालकी गांव में फेंक में दिया। फिलहाल हत्या के कारणों का अभी तक पुलिस द्वारा खुलासा नहीं किया गया है और न ही पकड़ाए युवको की पहचान जाहिर की गई है
Posted inCrime