
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा 2024 के अवसर पर विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण हेतु जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत 43 पॉइंट में सीसीटीवी का अधिष्ठापन किया जा रहा है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार द्वारा शहरी क्षेत्र अंतर्गत 16 थाना क्षेत्रों के 43 पॉइंट पर लगाये जा रहे सीसीटीवी स्थल का भैतिक सत्यापन किया गया। उन्होंने सम्बन्धित बीडीओ, सीओ, नगर निकाय पदाधिकारी, अभियंता को निर्देशित किया कि 10 अक्टूबर की संध्या तक छूटे हुए कुछेक स्थानों में कार्य पूर्ण करें जिससे शारदीय नवरात्र के महाष्टमी, नवमी एवं दशमी को पूजा पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या तथा प्रतिमा विसर्जन के दौरान निगरानी रखी जा सके।