मानगो में आज एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली जहां एक संपेरे को उसीके ही सांप ने गला घोंटकर मार डाला। संपेरे की मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार एक संपेरा सुबह सुबह सांप को गले मे लटकाकर घूम रहा था तभी सांप ने उसके गले को जंजीर की तरह जकड़ लिया। जिससे दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में लोगो ने भी सांप को पकड़ लिया। हलांकि इस घटना से पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है
Posted inGeneral