अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकती है राज्य के पहले ट्रांसपोर्ट नगर का उद्घाटन। करीब 1000 गाड़ी एकसाथ हो सकेंगे पार्क।

अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकती है राज्य के पहले ट्रांसपोर्ट नगर का उद्घाटन। करीब 1000 गाड़ी एकसाथ हो सकेंगे पार्क।

Spread the love

रांची के कांके प्रखंड के सुकरहुटू में रिंग रोड के पास 112 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला राज्य का पहला ट्रांसपोर्ट नगर का उद्घाटन अक्टूबर के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद जताई जा रही है इस निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर की निरीक्षण में आए नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने साइट निरीक्षण के दौरान जुडको के अधिकारियों और एजेंसी केएमवी के प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिया है की मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अक्टूबर के पहले सप्ताह में यह ट्रांसपोर्ट नगर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जानी चाहिए ताकि विधिवत रूप से इसका उद्घाटन हो सके। साथ ही उसके रखरखाव और क्रियान्वयन नीति भी जल्द से जल्द बन जानी चाहिए ताकि उद्घाटन के तुरंत बाद इसका लाभ ट्रांसपोर्टरो को मिल सके आपको बता दें करीब मई 2022 में इस ट्रांसपोर्ट नगर की आधारशिला रखी गई थी। अभी तक एक भवन और दो वेयरहाउस का निर्माण पूरा हो चुका है। वही तीन फ्लोर का वाहनों को पार्किंग करने के लिए तीन लेबल का प्लेटफार्म भी बन कर पूरी तरह बन कर तैयार हो चुका है। खास बात यह है कि यहां जो पत्थर का गिविंन वॉल बना है वह पूरी तरह से इको फ्रेंडली है इसको बनाने के लिए कहीं पर भी सीमेंट का प्रयोग नहीं किया गया है

ये मिलेंगी सुविधाएं……

लेबल एक प्लेटफार्म पर 93 एक्स्ट्रा लार्ज (22 मीटर लम्बा), 11 लार्ज टेलर (18 मीटर) और 27 स्माल (16 मीटर) वाहनों के खड़ा करने का प्रावधान रहेगा. लेबल दो प्लेटफार्म पर 179 लार्ज और 50 स्माल वाहन खड़ा किये जायेंगे. लेबल तीन के प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 64 स्माल वाहन खड़ा होंगे. बाहर से आने वाले वाहनों के माल को रखने के लिए दो लेबल के वेयर हाउस भी बन चुके हैं. लेबल एक वेयर हाउस 6176 वर्ग मीटर तथा वेयर हाउस दो 3900 वर्ग मीटर का बन गया है. बाहर आने वाले वाहनों के माल इसी वेयर हाउस में खाली कर ट्रक चालक मुक्त हो जायेंगे, अब ट्रांसपोर्टर छोटे वाहनों से इसे जगह तक पहुंचाएंगे. इससे शहर में बड़े वहां नहीं घुसेंगे, जाम नहीं लगेगा, धुआं धक्कड़ से मुक्ति मिलेगी और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. ट्रांसपोर्ट नगर आने के लिए वाहनों को नो इंट्री की झंझट भी नहीं झेलनी पड़ेगी, क्योंकि रिंग रोड नो इंट्री से मुक्त है. जी प्लस 3 एकीकृत भवन में ट्रांसपोर्टरों एवं अन्य के लिए 16 ऑफिस का प्रावधान किया गया है. ड्राइवर और खलासी के आराम करने के लिए 180 बेड की डोरमेट्री और 150 लोगों के बैठने के लिए फूड कोर्ट भी रहेगा. प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, दो वे ब्रिज, सर्विस स्टेशन, प्रवेश द्वार, सीसीटीवी, वाई फाई, लैंड स्केपिंग और मनोरंजन के लिए स्थान उपलब्ध रहेगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *